Application Software and its Types

 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)


एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर उन प्रोग्रामों को कहा जाता है , जो हमारा वास्तविक कार्य करने के लिए बनाये जाते है ; जैसे- कार्यालय के कर्मचारियों के वेतन की गड़ना करना , सभी लेन - देन तथा खातों का हिसाब - किताब रखना ,  स्टॉक की स्थति का विवरण देना , पत्र - डाक्यूमेंट्स त्यार करना इत्यादि। हालाँकि आजकल ऐसे प्रोग्राम सामन्य तौर पर सबके लिए एक जैसे लिखे हुए भी आते हैं , जिन्हे रेडीमेट सॉफ्टवेयर या पैकेज कहा जाता है ; जैसे - एमएस वर्ड , एमएस - एक्सेल , टैली , कोरल ड्रा , पेजमेकर , फोटोशॉप आदि। 
Please visit 👉 Basics of Hardware
👉Classifications of Computer on the basis of Work and Purpose

सामन्यतः एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है  

 1. सामान्य उद्देशीय सॉफ्टवेयर (General Purpose Software)

प्रोग्राम का वो समूह , जिन्हें उपयोगकर्ता अपनी आव्यशकतानुसार अपने सामान्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए उपयोग में लाते हैं , सामान्य उद्देश्य सॉफ्टवेयर कहलाते है। सामान्य रूप से उपयोग किये जाने वाले सामन्य उद्देश्य सॉफ्टवेयर निम्न हैं

👉  वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (Word Processing Software)

👉 इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट (Electronic Spreadsheet)

👉 प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर (Presentation Software)

👉 डेटाबेस मैनेजमेंट  सिस्टम  (Database Management System)

2. विशिस्ट उद्देशीय सॉफ्टवेयर (Specific Purpose Software)

ये सॉफ्टवेयर किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बनाये जाते हैं। इस सॉफ्टवेयर का अधिकांशतः केवल एक उद्देश्य होता है। सामान्य रूप से उपयोग किये जाने वाले कुछ विशिस्ट उद्देशीय सॉफ्टवेयर निम्न हैं 

👉 इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम एंड पर्चेसिंग सिस्टम (Inventory Management System and Purchasing system)

👉 पेरोल मैनेजमेंट सिस्टम (Payroll Management System)

👉 होटल मेनेजमेंट सिस्टम (Hotel Management System)

English translation 

Application Software


Application software is called those programs, which are made to do our actual work; For example, to calculate the salary of office workers, to keep an account of all transactions and accounts, to give details of stock position, to prepare letters and documents etc. Although nowadays such programs generally come written the same for everyone, which is called ready-made software or package; Like - MS Word, MS-Excel, Tally, Corel Draw, PageMaker, Photoshop etc.

Generally there are two types of application software

1. General Purpose Software

Those group of programs, which are used by the users for fulfilling their common purpose according to their needs, are called general purpose software. Commonly used general purpose software are

👉 Word Processing Software

👉 Electronic Spreadsheet

👉 Presentation Software

👉 Database Management System


2. Specific Purpose Software

These software are made to serve some purpose. This software mostly has only one purpose. Some of the commonly used specific purpose software are as follows

👉 Inventory Management System and Purchasing System

👉 Payroll Management System

👉 Hotel Management System

Post a Comment

0 Comments