Basic Applications of Computer

कंप्यूटर के बेसिक अनुप्रयोग -

आधुनिक युग में लगभग सभी छेत्रो  कम्प्यूटर का प्रयोग होता है इसलिए आज के इस युग को कम्प्यूटर का युग कहा जाता है। 
कुछ मुख्य छेत्रो में, कम्प्यूटर के अनुप्रयोग निम्नलिखित है। 

1. शिच्छा (Education) इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी विषय की जानकारी कुछ ही छड़ो में प्राप्त कर सकते है। स्कूल और कॉलेज को भी इंटरनेट से जोड़ दिया गया है तथा कई जगहों पर स्मार्ट क्लासेज का प्रयोग किया जा रहा है , जो कम्प्यूटर की वजह से ही संभव है। 


2.
बैंक (Banks) बैंकिंग छेत्र में कम्प्यूटर के अनुप्रयोग ने क्रांति ला दी है। आज बैंको के अधिकांश कार्य ; जैसे - ऑनलाइन बैंकिंग , एटीएम द्वारा पैसे निकलना , चेक का भुक्तान , एक शहर से दूसरे शहर में पैसे भेजना , रुपया गिनना इत्यादि कंप्यूटर के द्वारा ही संभव है। 


3. संचार (Communication) कम्प्यूटर के प्रयोग ने छेत्र के छेत्र में इंटरनेट के प्रयोग को संभव बनाया है। कंप्यूटर के आभाव में आधुनिक संचार व्यवस्था की कल्पना नहीं की  जा सकती है। टेलीफोन और इंटरनेट ने संचार की क्रांति को जन्म दिया है। 


4. चिकित्सा (Medical) चिकित्सा के छेत्र में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग विभिन्न शारीरिक रोंगो को पता लगाने के लिए किया जाता है। रोंगो का निदान भी कम्प्पूटर द्वारा संभव है। आधुनिक युग में एक्से -रे , सिटी - स्कैन , इत्यादि विभिन्न जांचों में कम्प्यूटर का प्रयोग वितरत रूप से हो रहा है। 


5. मनोरंजन (Entertainment) मनोरंजन के छेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग प्रायः है सिनेमा , टेलीविज़न , कार्यक्रमों , विडिओ गेम इत्यादि की रूप में किया जाता है।  इसमें कंप्यूटर ग्राफ़िक का प्रयोग किया जाता है।  ग्राफ़िक की सहायता से ही फिल्मो में ऐसे विशेष प्रभाव भी डेल जाते है , जो पहले संभव नहीं थे। 

6. रक्षा एवं अंतरिछ टेक्नोलॉजी (Defence and Space technology) मिसाइल , रडार , वायुयान नियंत्रड , अंतरिछ की घटनाओ , ग्रहो उपग्रहों आदि का अध्यन करने में भी कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है। 

 7. विज्ञान और इंजीनियरिंग (Science and Engineering) कम्प्यूटर का उपयोग कठिन गडितऔर वैज्ञानिक गड़नाओ को करने में किया जाता है। इनके अतिरिक्त , कम्प्यूटर कई तरह के कम्प्यूटर रिकॉर्ड का संग्रह करने , एकाउंट्स , पुस्कालय में किताबो या पत्रिकाओं का व्यवस्थापन में भी सहयता करता है। 

8. उद्योग (Industry) बहुत सारे इंडस्ट्री संसथान ; जैसे - स्टील , केमिकल , तेल कंपनी आदि कम्प्यूटर पर निर्भर है। सयंत्रड प्रक्रियाओं के वास्तविक नियंत्रड के लिए भी कम्प्यूटर का उपयोग करते है। 

English Translation

Basic applications of computer

In the modern era, almost all the fields use computers, so today this era is called the era of computers.
In some of the main areas, the applications of computers are as follows.

1. Education- Through the Internet, we can get information about any subject in a few sticks. Schools and colleges have also been connected to the Internet and smart classes are being used in many places, which is possible only because of computers.





2. Banks The application of computer has revolutionized the banking sector. Most of the functions of banks today; For example, online banking, ATM withdrawal, check payment, sending money from one city to another, counting money, etc. is possible only through computer.


3. Communication The use of computers has made it possible to use the Internet in the field. Modern communication system cannot be imagined in the absence of computers. Telephone and Internet have given birth to the revolution of communication.


4. Medical In the field of medicine, computer is used to detect various physical diseases. Diagnosis of diseases is also possible by computer. In the modern era, computer is being used in various tests like X-ray, City-scan, etc.


5. Entertainment In the field of entertainment, computer is often used in the form of movies, television, programs, video games, etc. Computer graphics are used in this. With the help of graphics, such special effects are also added in films, which were not possible before.


6. Defence and Space Technology: Computers are also used to study missiles, radars, aircraft controls, space events, planetary satellites, etc.



 7. Science and Engineering Computers are used to do difficult calculations and scientific calculations. Apart from these, the computer also helps in the collection of many types of computer records, accounts, books or magazines in the library.



8. Industry Many industry institutions; For example, steel, chemical, oil company etc. are dependent on computer. Plants also use computers for the actual control of processes.




Post a Comment

0 Comments