Files -
फाइलें ( Files ) सेकंडरी मेमोरी पर स्टोर डाटा का संग्रह होती है। उबुन्टु में फाइलों डाटा स्टोर करने की बुनियाद इकाई है। उपयोगकर्ता द्वारा एक फाइल या डाक्यूमेंट्स डाक्यूमेंट्स को दिया गया नाम फाइल नेम (File Name) होता है। फ़ाइल के निर्माणकर्ता को फ़ाइल ओनर कहते है।
इसके अतरिक्त निम्न कार्यों इसके माध्यम से किया जा सकता है
1. प्रोग्रमो को Execute करना।
2. फाइलों की प्रॉपर्टीज को देखने एवं उन्हें आवयसकतानुसार मॉडिफाई करना।
3. कम्प्यूटर पर विध्यमान या फ़ोल्डरों की संरचना देखने तथा परिवर्तित करना।
4. फाइलों एवं फ़ोल्डरों में स्थित कन्डेंट को देखने तथा परिवर्तित करना।
अपने कम्प्यूटर में उपस्थित फाइलों तथा फ़ोल्डरों को देखने के लिए Files आइकॉन का प्रयोग करते है।
Types of File Extension
विस्तारिक Extension
.odf
.eml
.exe
.html or .htm
.txt
0 Comments