Online RTI app और Voter Helpline app क्या है तथा इसके Features

 हेलो , दोस्तों कैसे हो आप सभी मुझे उम्मीद है अच्छे ही होंगे। तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको Online RTI App और Voter Helpline App के बारे में बताने जा रहा हूँ। क्यूंकि आज के इस भारत में ये दोनों ही एप्प बहुत उसे करे जाते है। तो मैंने सोचा आपको थोड़ी जानकारी देदूं। 

ऑनलाइन RTI एप्प ( Online RTI App )

यह मोबाइल एप्लीकेशन RTI ( Right to Information ) एंड्राइड फ़ोन के लिए लांच किया गया था। RTI का उपयोग किसी भी सरकारी कार्यालय में रिकॉर्ड की गयी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। 

ऑनलाइन RTI एप्प की प्रमुख विशेस्ताए 

👉 इस एप्प का मूल उद्देश्य नागरिकों को सशक्त ( Strong ) बनाना , सरकार के कार्यो में ( Transparency ) और Accountability को बढ़ावा देना है। 

👉 सार्वजानिक प्राधिकारियों (Public authorities) के नियंत्रण में सुचना के एक्सेस को सुरछित करना है। 

👉 यह संवेदनशील जानकारी की गोपनीयता को बनाये रखता है। 

वोटर हेल्पलाइन एप्प ( Voter Helpline App )

यह एप्प , सभी users को मतदाता सूचि में अपना नाम सर्च करने , ऑनलाइन फॉर्म जमा करने और उत्तर प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। Voter helpline एप्प को फरवरी 2019 में लांच किया गया था। इस एप्प का मुख्य उद्देस्य मतदाताओं को प्रेरित और शिक्षित है। 

एप्प की प्रमुख विशेस्ताएं 

👉 नए मतदाता वोटर आईडी बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

👉 मतदाता अपना नाम मतदान सूचि में EPIC नंबर या EPIC कार्ड के बारकोड द्वारा सर्च कर सकते है। 

👉 चुनावी सेवाओं से सम्बंधित शिकायत को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। 

English Translation

Hello friends, how are you all, I hope you are doing well. So in today's article I am going to tell you about Online RTI App and Voter Helpline App. Because in today's India both these apps are used a lot. So I thought let me give you some information.

Online RTI App

This mobile application RTI (Right to Information) was launched for Android phones. RTI can be used to get any information recorded in any government office.

Key Features of Online RTI App

👉The basic objective of this app is to empower citizens, promote transparency and accountability in the work of the government.

👉To secure access to information under the control of public authorities.

👉It maintains the confidentiality of sensitive information.


Voter Helpline App

This app provides facility to all the users to search their name in voter list, submit online form and get answer. Voter helpline app was launched in February 2019. The main objective of this app is to motivate and educate the voters.

Key Features of the App

👉New voters can register for making Voter ID.

👉Voters can search their name in the voting list by EPIC number or barcode of EPIC card.

👉Complaints related to electoral services can be registered online.

Post a Comment

0 Comments