5 Secondary Storage Devices in Computer

सेकण्डरी मैमोरी / स्टोरेज डिवाइस 


इस मेमोरी को external या Auxiliary मेमोरी भी कहा जाता है। कम्प्यूटर की मुख्या मेमोरी बहुत महंगी होने तथा बिजली बंद कर देने पर उसमें संगृहीत अधिकतर सूचनाएं नस्ट हो होने के कारण न तो हम उसे इच्छा अनुसार बड़ा सकते है और न हम उसमे कोई सुचना स्थाई रूप से स्टोर कर सकते है। 
इसलिए हमें सहायक मेमोरी का उपयोग करना होता है। इसे नॉन - वोलेटाइल मेमोरी भी कहा जाता है। इसकी कीमत तुलनात्मक के नजरिये से बहुत कम और डाटा स्टोर करने की छमता बहुत अधिक होती है। इसमें ऐसी सूचनाए स्टोर की जाती है , जिन्हे लम्बे समय तक सुरछित रखना हो तथा जिनकी आव्यशकता लगातार नहीं होती है। 
Please visit 👉 knowledge about printer

 कुछ मुख्य सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस का विवरण निम्नलिखित है। 

1. फ्लॉपी डिस्क ( Floppy Disk ) यह एक वृत्ताकार होती है , जिसके दोनों और एक चुम्ब्कीय पदार्थ का लेप चढ़ा होता है। यह पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस एक रीराइटेबले मीडिया है और इसे कई बार दुबारा प्रयोग किया जा सकता है। यह एक प्लास्टिक के चौकोर कबर में सरंचित रहती है। यह विभिन्न आकारों में उपलब्ध रहती है। 

2. हार्ड डिस्क ड्राइव ( Hard Disk Drive ) 


For Purchasing 👉https://amzn.to/3wqEutr

इन्हें फिक्स डिस्क भी कहा जाता है। कम्प्यूटर सीधे हार्ड डिस्क से सम्पर्क करता है। ये कई आकारों और छमताओ में उपलब्ध रहती है। इसमें एक स्पिण्डल शामिल होता है , जो नॉन चुम्ब्कीय फ्लैट सर्कुलर डिस्क को रखता है , जिसे प्लैटर्स कहा जाता है , जो किये गए डाटा को होल्ड रखता है प्रत्येक प्लेटर के लिए दो रीड / राइट हेड की आव्यशकता होती है, जो प्लेटर से सुचना को पड़ने तथा लिखने के लिए उपयोग किये जाते है। 

3. कॉम्पैक्ट डिस्क ( Compact disk )


यह एक विशेष प्रकार की डिस्क होती है , जिन पर डाटा प्रायः एक बार ही लिखा जाता है और फिर उसे कितनी भी बार पद सकते है। इन पर डाटा पड़ने - लिखने के लिए ( Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation , LASER ) तकनिक का प्रयोग किया जाता है। 
इसलिए इन्हे ऑप्टिकल डिस्क भी कहा जाता है। एक CD की स्टोरेज छमता 600 मेगाबाइट से 750 तक होती है। 

4. डिजिटल विडिओ डिस्क ( Digital Video Disc )

for Purchasing👉https://amzn.to/3MgkbFL
आजकल CD का एक नया विकसित रूप भी प्रयोग में लाया जाता है , जिसे डीवीडी कहा जाता है। इनकी स्टोरेज छमता कई गीगाबाइट तक हो सकती है ; जैसे - 4.7 GB - 17.08 GB इस पर डाटा लिखने या उसे पड़ने के लिए एक विशेष ड्राइव होती है , जिसे डीवीडी ड्राइव कहा जाता है। इसे डिजिटल वेर्सटिले डिस्क के रूप में भी जाना जाता है , डीवीडी का आकर CD के सामान ही होता है , लेकिन ये छः गुना अधिक तक डाटा स्टोरेज करते है। 

डीवीडी को तीन भागो में विभाजित किया गया है। 
a. डीवीडी - रोम 
b. डीवीडी - आर 
c. डीवीडी - आर डब्लू 

5. पेन /थंब/फ़्लैश ड्राइव ( Pen / Thumb / Flash / Drive ) फ़्लैश मेमोरी डाटा स्टोरेज डिवाइस है , जो USB कनेक्टर के द्वारा कम्प्यूटर से कनेक्ट होती है। आकार और मूल्य की बढ़ोतरी साथ इनकी स्टोरेज छमता भी बढ़ती जा रही है। USB 2.0 समर्थन वाले USB ड्राइव अधिक डाटा संग्रह कर सकते है और अपेछाकृत एक बहुत बड़े ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव से अधिक तेजी डाटा स्थान्तरित कर सकते है और इन्हे अधिकांश अन्य सिस्टमो से पड़ा जा सकता है। 

English Translation
 
secondary memory / storage device


This memory is also called external or auxiliary memory. Due to the main memory of the computer being very expensive and most of the information stored in it is lost when the power is turned off, neither we can expand it as desired nor we can store any information in it permanently.
So we have to use auxiliary memory. It is also called non-volatile memory. Its price is very less from the point of view of comparison and the capacity to store data is very high. In this, such information is stored, which is to be kept safe for a long time and whose need is not continuously.

 Following are the details of some of the main secondary storage devices.

1. Floppy Disk It is a circular, both of which are coated with a magnetic material. This portable storage device is a rewritable media and can be reused multiple times. It is structured in a square plastic cupboard. It is available in various sizes.

2. Hard Disk Drive


For Purchasing👉https://amzn.to/3wqEutr

These are also called fixed disc. The computer communicates directly with the hard disk. It is available in many sizes and shades. It consists of a spindle, which holds the non-magnetic flat circular discs, called platters, which hold the data. Used for reading and writing.

3. Compact Disk

It is a special type of disc, on which data is usually written only once and then it can be read any number of times. To read and write data on them (Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation, LASER) technology is used.
That's why they are also called optical discs. The storage capacity of a CD ranges from 600 megabytes to 750.

4. Digital Video Disc

for Purchasing👉https://amzn.to/3MgkbFL

Nowadays a newly developed form of CD is also used, which is called DVD. Their storage capacity can be up to several gigabytes; For example - 4.7 GB - 17.08 GB There is a special drive to write or read data on it, which is called DVD drive. Also known as digital versatile discs, DVDs are similar in size to CDs, but they store up to six times more data.

The DVD is divided into three parts.
a. DVD - ROM
b. DVD-R
c. DVD - RW

5. Pen / Thumb / Flash Drive ( Pen / Thumb / Flash / Drive ) Flash memory is a data storage device that connects to a computer via a USB connector. With the increase in size and price, their storage capacity is also increasing. USB drives with USB 2.0 support can store more data and transfer data relatively faster than a very large optical disc drive and can be supported by most other systems


Post a Comment

0 Comments