IT Gadgets and their Application.

 आईटी गैजेट्स और उनके अनुप्रयोग (IT Gadgets and their Applications)

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी मुझे उम्मीद है अच्छे ही होंगे। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको IT Gadgets and their Applications के बारें में बताने जा रहा हूँ। तो चलिए शुरू करते है। 

गैजेट् एक ऐसा डिवाइस है , जिसका एक विशेष कार्य / उपयोग होता है। गैजेट्स को आमतौर पर उनके अविष्कार के समय सामान्य तकनिकी वस्तुओं की तुलना में अधिक तकनिकी रूप से डिजाइन किया जाता है। ये हमेशा नई तकनिकों के अनुरूप होता हैं। 

Please Visit 👉 5 Most common type of Output Devices

👉 Knowledge about Printer

1. टैबलेट (Tablet) - 

टैबलेट एक वायरलेस टच स्क्रीन पर्सनल कम्प्यूटर है , जो नोटबुक से छोटा पर मोबाइल फ़ोन से बड़ा होता है। पहले टैबलेट इनपुट के लिए कीबोर्ड या स्टाइलिश (Stylus) का उपयोग किया जाता था , लेकिन अब अधिकतर टैबलेट डाटा या सूचनाओं को इनपुट करने के लिए टच स्क्रीन का उपयोग किया जाता है। Apple iPad , Samsung Galaxy tab आदि आज के लोकप्रिय टैबलेट कम्प्यूटर है। 

2. स्मार्ट फ़ोन (Smart Phone) -

स्मार्ट फ़ोन उन मोबाइल को कहते हैं जिनकी हार्डवेयर तथा कनेक्टिविटी (Connectivity) छमता सामन्य मोबाइल फोन (Keypad) की तुलना में काफी अधिक होती है। वर्तमान में स्मार्ट फ़ोन कम्प्यूटर का पूरक बनता जा रहा है , जिसके कारण अधिकतर कार्य कम्प्यूटर के बजाए फ़ोन से ही किये जाने लगे है। स्मार्ट फ़ोन को मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे ; Android, Symbian, iOS, Blackberry आदि की सहायता से चलाया जाता है। 

3. स्मार्ट वॉच (Smart Watch) -


स्मार्ट वाच पहनने योग्य कंप्यूटिंग डिवाइस है , जो एक कलाई घड़ी (Wrist Watch) के सामान होती है। स्मार्ट वाच को स्मार्ट फ़ोन से किया जा सकते है जिसके माध्यम से डिजिटल मीडिया जैसे ऑडियो ट्रैक , ब्लूटूथ हैडफ़ोन , कालिंग आदि को Control किया जा सकता है। स्मार्ट वाच को इंटरनेट से कनेक्ट करके सन्देश का आदान - प्रदान किया जा सकता है। 

4. गूगल ग्लास (Google Glass) -


यह एक पहनने योग्य कंप्यूटिंग डिवाइस है , जो चश्मे के रूप में हेड माउंटेड डिस्प्ले के साथ आता है। गूगल ग्लास Hands free स्मार्ट फ़ोन के रूप में कार्य करता है , जिससे उपयोगकर्ता मोबाइल इंटरनेट ब्राउज़र , कैमरा , मैप्स , कैलेंडर और अन्य एप्स को वौइस् कमांड के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। 

5. ड्रोन कैमरा (Drone Camera) -


ड्रोन एक छोटे मानवरहित विमान के लिए प्रयुक्त किया जाता है। वर्तमान में ड्रोन कैमरा काफी प्रचलन में हैं। यह हलके पदार्थो से बना होता है जिससे हवा में आसानी उड़ सके। इससे रिमोट की साहयता से कण्ट्रोल किया जाता है। 

6. स्पाई पेन (Spy Pen) - यह एक साधारण पेन की तरह दिखता है , जिसके अंतर्गत गुप्त रूप से एक डिजिटल कैमरा होता है , जिससे वीडियो , इमेज लेने की अनुमति मिलती है। आमतौर पर इस डिवाइस का प्रयोग बचाव , सुरक्षा और जाँच के लिए किया जाता है। 

English translation 

IT Gadgets and their Applications

Hello friends, how are you all, I hope you are doing well. So friends, in today's post I am going to tell you about IT Gadgets and their Applications. So let's get started.



A gadget is a device that has a specific function/use. Gadgets are generally more technologically designed than ordinary technical objects at the time of their invention. They are always in line with new technologies.

1. Tablet -

A tablet is a wireless touch screen personal computer, smaller than a notebook but larger than a mobile phone. The keyboard or Stylus was previously used for tablet input, but now most tablets use a touch screen to input data or information. Apple iPad, Samsung Galaxy tab etc. are popular tablet computers today.

2. Smart Phone -


Smart phones are those mobiles whose hardware and connectivity capacity is much higher than the normal mobile phone (Keypad). At present, the smart phone is becoming a complement to the computer, due to which most of the work is being done from the phone instead of the computer. Mobile operating systems such as smart phones; It is run with the help of Android, Symbian, iOS, Blackberry etc.

3. Smart Watch -


A smart watch is a wearable computing device similar to a wrist watch. Smart watch can be done from smart phone through which digital media like audio track, bluetooth , headphones, calling etc. can be controlled. Messages can be exchanged by connecting the smart watch to the Internet.

4. Google Glass -


It is a wearable computing device that comes with a head mounted display in the form of glasses. Google Glass functions as a hands-free smartphone, allowing the user to access the mobile Internet browser, camera, maps, calendar and other apps via voice commands.

5. Drone Camera -

Drone is a term used for small unmanned aircraft. Drone cameras are very much in vogue these days. It is made of lightweight material so that it can fly easily in the air. It is controlled with the help of remote.

6. Spy Pen - It looks like a simple pen, which secretly contains a digital camera, which allows to take videos, images. Generally this device is used for rescue, protection and investigation.









Post a Comment

0 Comments