5 Most common types of Output devices

 1. प्लॉटर (Plotter)


यह एक आउटपुट डिवाइस है , जिसका प्रयोग बड़ी चित्र या ड्राइंग जैसे की कंस्ट्रक्शन प्लेन , मेकेनिकल वस्तुओं की ब्लू प्रिंट , AUTOCAD, CAD/CAM आदि के लिए करते है। इसमें ड्राइंग बनाने के लिए पेन , पेंसिल , मार्कर आदि रइटिंग टूल का प्रयोग होता है। 

प्लॉटर मुख्यता दो प्रकार के होते है। 

a. फ्लैटबैड प्लॉटर (Flatbed Plotter)  ये प्लॉटर आकर में छोटे होते हैं तथा इसे आसानी से मेज पर रखकर प्रिंटिंग की जा सकती है। इसमें जो पेपर प्रयोग होता है , उनका आकार सीमित होता हैं। 

b. ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter) ये आकर में बहुत बड़े होते हैं तथा इसमें प्रयुक्त पेपर की लम्बाई असीमित होती है। इसमें पेपर का एक रोल प्रयोग किया जाता है। 


2. हेड फ़ोन (Head phone)

यह एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है , जिसमे लाउडस्पीकर का एक जोड़ा होता है तथा इसकी बनावट ऐसी होती है की ये सर पर बेल्ट की तरह पहना जा सकता है , जिसमे दोनों स्पीकर मनुष्य के कान के ऊपर आ जाते हैं। इसलिए इसकी आवाज केवल इसे पहनने वाला ही सुन सकता है। किसी - किसी हेड फ़ोन के साथ माइक भी लगा होता है। जिसमे सुनने के साथ ही बात भी किया जा सकता है। इस उपकरद का प्रयोग प्रायः टेलीफोन ऑपरेटरो।, कॉल सेंटर आदि में  किया जाता है। इसे स्टेरिओ फ़ोन्स हेड सेट या कैन्स (Cans) के नाम सभी जाना जाता है। 

3. स्पीकर (speaker)

यह एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है , जो कम्प्यूटर से प्राप्त आउटपुट को आवाज के रूप में सुनाती है। यह कम्प्यूटर से डाटा विधुत धरा (electric current) के रूप में प्राप्त करता है।

4. प्रोजेक्टर (Projector) 


इस डिवाइस का प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त डाटा को या सुचना को एक बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए करते है। इसकी सहायता से एक समय में बहुत से लोग एक समूह में बैठकर परिणाम देख सकते हैं। इसका प्रयोग क्लास रूम , ट्रैंनिंग या एक बड़े कॉन्फ्रेंसिंग हॉल जिसमे अधिक संख्या में दर्शक हों , जैसी जगहों पर किया जाता है। 

5. भाषड संश्लेषक (Speech Synthesizer)
भाषण संश्लेषण मानव भाषण का कृतिम उत्पादन है। इस उद्देस्य के लिए उपयोग की जाने वाली एक कम्प्यूटर प्रणाली को भाषण कम्प्यूटर कहा जाता है। इसका उपयोग टेक्स्ट से ध्वनि उत्पन्न करने के लिए किया जाता है और इससे सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर में इम्प्लीमेंट किया जा सकता है। 

English Translation 

1. Plotter

It is an output device, which is used for large drawing or drawing such as construction plane, blue print of mechanical objects, AUTOCAD, CAD/CAM etc. In this, writing tools like pen, pencil, marker etc. are used to make drawings.

There are mainly two types of plotters.

a. Flatbed Plotter These plotters are small in size and can be easily printed on a table. The size of the paper used in this is limited.

b. Drum Plotter These are very large in size and the length of the paper used in it is unlimited. A roll of paper is used in this.

2. Head phone

It is a type of output device, which consists of a pair of loudspeakers and its design is such that it can be worn like a belt on the head, in which both the speakers come above the human ear. Hence its sound can only be heard by the wearer. Mic is also included with any headphone. In which you can talk as well as listen. This equipment is often used in telephone operators, call centers etc. It is also known as stereo phone head set or cans.

3. Speaker


It is a type of output device, which listens to the output received from the computer in the form of voice. It receives data from the computer in the form of electric current.

4. Projector


This device is used to view the data or information received from the computer on a large screen. With the help of this, many people can sit in a group and watch the result at a time. It is used in places such as class rooms, training or a large conferencing hall with a large number of spectators.

5. Speech Synthesizer

Speech synthesis is the artificial production of human speech. A computer system used for this purpose is called a speech computer. It is used to produce sound from text and can be implemented in software and hardware.

Post a Comment

0 Comments