Output Unit / Devices

आउटपुट यूनिट ( Output Unit Devices ) 

इन डिवाइसेस का प्रयोग CPU से प्राप्त परिडाम को देखने अथवा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। आउटपुट डिवाइसेस , आउटपुट को हार्ड कॉपी अथवा सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रस्तुत करता है। सॉफ्ट कॉपी वह आउटपुट  होता है , जो उपयोगकर्ता को कम्प्यूटर के मॉनिटर पर दिखाई देता है अथवा स्पीकर से सुनाई देता है। जबकि हार्ड कॉपी वह आऊटपुट होती है , जो उपयोगकर्ता को पेपर पर प्राप्त होता है। 

कुछ प्रमुख आउटपुट डिवाइस निम्न है , जो आउटपुट को हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रस्तुत करते है। 

1. मॉनिटर (Monitor)

इसे विसुअल डिस्प्ले भी कहते है। मॉनिटर CPU से प्राप्त परिडाम को सॉफ्ट कॉपी में दिखता है। मॉनिटर  इमेज छोटे छोटे बिंदु बनती है। इस बिंदु को पिक्सेल्स के नाम से भी जाना जाता है। मॉनिटर दो प्रकार के होते है ; मोनोक्रोम डिस्प्ले मॉनिटर और कलर डिस्प्ले मॉनिटर

मोनोक्रोम डिस्प्ले मॉनिटर टेक्स्ट को डिस्प्ले करने के लिए एक ही टेक्स्ट का प्रयोग करते है और कलर डिस्प्ले मॉनिटर एक समय में 256 रंगो को दिखता है। किसी इमेज को स्पस्टता तीन तथ्यों पर निर्भर है - स्क्रीन के रेसोलुशन , डॉट पिच , रिफ्रेश रेट। 

कुछ प्रमुख पयोग में आने वाले मॉनिटर निम्न है 

a. कैथोड रे तुबे (Cathode ray tube) यह एक आयातकार बॉक्स की तरह दिखने वाला मॉनिटर होता है। इसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर पर आउटपुट देखने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह आकर में बड़ा तथा भारी होता है। 

b. एल सी डी (liquid Crystal Display) यह CRT की अपेक्षा में बहुत ही हल्का होता है किन्तु महंगा आउटपुट डिवाइस है। इसका प्रयोग लैपटॉप में , नोटबुक में , पर्सनल कंप्यूटर में, डिजिटल घडियो आदि में किया जाता है। LCD में दो प्लेट होती है। इन प्लेटो के बिच में एक विशेष प्रकार का द्रव भरा होता है। जब प्लेट के पीछे से प्रकाश निकलता है , तो लेट के अंदर के द्रव अलाइन होकर चमकते हैं , जिससे इमेज दिखाई देने लगती है। 


c. एल इ डी (Light Emitting Diode) यह मॉनिटर आज कल घरो में टेलीविशन की तरह प्रयोग किया जाता है। इसके अंदर छोटे छोटे LEDs लगे होते है। जब विधुत धरा इन LEDs से गुजरती है , तो ये LEDs चमकने लगते है और इमेज LED की स्क्रीन पर दिखाई देने लगती है। पहले LED लाल रंग की लाइट उत्पन्न करते थे , लेकिन आज कल LED (लाल , हरी , नीली , और सफ़ेद ) आदि उत्पन्न करते है। 


English Translation

Output Unit Devices

These devices are used to view or receive the results received from the CPU. Output devices present the output in the form of hard copy or soft copy. Soft copy is the output that the user sees on the computer monitor or is heard from the speaker. Whereas hard copy is the output that the user receives on paper.

Some of the major output devices are as follows, which present the output in the form of hard copy or soft copy.

1. Monitor

It is also called visual display. The monitor shows the results received from the CPU in a soft copy. The monitor image becomes tiny dots. This point is also known as pixels. There are two types of monitors; Monochrome display monitor and color display monitor.

Monochrome display monitors use a single text to display text and color display monitors display up to 256 colors at a time. The clarity of an image is dependent on three factors - screen resolution, dot pitch, and refresh rate. Some of the major monitors in use are as follows


a. Cathode ray tube This is a monitor that looks like a rectangular box. It is used to view the output on a desktop computer. It is big and heavy in size.

b. LCD (Liquid Crystal Display) It is much lighter than CRT but is an expensive output device. It is used in laptops, notebooks, personal computers, digital watches, etc. LCD has two plates. A special type of fluid is filled between these plates. When light passes from behind the plate, the fluid inside the latte aligns and glows, allowing the image to be visible.


c. LED (Light Emitting Diode) This monitor is used as a television in homes nowadays. Small LEDs are installed inside it. When the electric current passes through these LEDs, these LEDs start glowing and the image appears on the screen of the LED. Earlier LEDs used to produce red light, but now-a-days they produce LEDs (red, green, blue, and white).



Post a Comment

0 Comments