What is Computer Memory explain ?

 कम्प्यूटर मैमोरी ( Computer Memory ) 👇



मैमोरी कम्प्यूटर का वो भाग है , जिसमें सभी डाटा व प्रोग्राम स्टोर किये जाते हैं। मैमोरी की छमता मेगाबाइट में मापी जाती है। कम्प्यूटर की मेमोरी आधुनिक कम्प्यूटर के मूल कार्यों में से एक अर्थात सुचना स्टोरेज की सुविधा प्रदान करती है। यह कम्प्यूटर के CPU का एक भाग होती है और उससे मिलकर सम्पूर्ण कम्प्यूटर बनाती है। कम्प्यूटर मैमोरी दो प्रकार की होती है। प्राइमरी मेमोरी व सेकंडरी मेमोरी प्राइमरी मेमोरी कम्प्यूटर से सीधे जुडी होती है और उसमे स्टोर डाटा को लगातार पड़ती रहती है और उनका एक्सेक्यूटिव कराती है। सेकंडरी मेमोरी CPU से बाहर होती है और इसमें डाटा स्टोर करने की छमता प्राइमरी मेमोरी से अधिक होती है।

1. प्राइमरी मैमोरी  ( Primary Memory ) 👇

इसे आतंरिक या मुख्या मेमोरी भी कहा जाता है , क्यूंकि यह कम्प्यूटर के CPU का ही भाग होती है। इस मेमोरी के कंटेंट्स ( contents ) कम्प्यूटर बंद होने पर नस्ट हो जाते हैं। इस मेमोरी का आकार सेकंडरी मेमोरी की अपेक्षा सिमित होता है , परन्तु इसकी गति बहुत ही तेज होती है। जिसमे किसी डाटा की आव्यशकता होने पर तुरंत प्राप्त किया जा सके। 

प्राइमरी मेमोरी को दो भागो में बता गया है।  

a. रैंडम एक्सेस मेमोरी ( Random Access Memory , RAM ) 



यह मेमोरी एक चिप की तरह होती है , जो मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर ( Metal Oxide Semiconductor , MOS ) से बनी होती है। इसे संछेप में रैम कहा जाता है। रैम में उपस्थित सभी सूचनाए अस्थाई होती हैं और जैसे ही कम्प्यूटर की विधुत सप्लाई बंद कर दी जाती है , वैसे ही समस्त सूचनाए नस्ट हो जाती हैं अर्थात रैम एक वोलेटाइल ( Volatile ) मेमोरी है रैम का उपयोग डाटा को स्टोर करने तथा उसमे उपस्थित डाटा को पड़ने के लिए किया जाता है।

रैम दो प्रकार की होती है। 

डायनामिक रैम ( Dynamic ram ) 

➤ स्टैटिक राम ( Static ram )

b. रीड ओनली मेमोरी ( Read Only Memory )

इसे संछेप में ROM कहा जाता है। इस मेमोरी में उपस्थित डाटा तथा निर्देश स्थाई होते हैं। जिस कारण इन्हे केवल पड़ा जा सकता है , परन्तु इन्हे डाटा और निर्देशों में परिवर्तन करना संभव नहीं है। डाटा और निर्देशों के स्थाई होने के कारण कम्प्यूटर की विधुत सप्लाई बंद होने पर भी इस चिप में संगृहीत सूचनाए संरंक्षित रहती है अर्थात ROM नॉन वोलेटाइल ( Non - Volatile ) मेमोरी है। 

 रोम के निम्न प्रकार है। 

पीरोम ( PROM )

➤ ईप्रोम ( EPROM )

➤ ईईप्रोम ( EEPROM )

English Translation 

Computer Memory 👇


Memory is the part of the computer in which all the data and programs are stored. Memory capacity is measured in megabytes. Computer memory provides one of the basic functions of modern computers i.e. information storage. It is a part of the computer's CPU and together with it makes up the whole computer. There are two types of computer memory. Primary Memory and Secondary Memory Primary memory is directly connected to the computer and stores data in it continuously and gets them executed. Secondary memory is outside the CPU and the capacity to store data in it is more than the primary memory.

1. Primary Memory 👇

It is also called internal or main memory, because it is part of the CPU of the computer. The contents of this memory are destroyed when the computer is turned off. The size of this memory is limited compared to secondary memory, but its speed is very fast. In which any data can be obtained immediately when it is needed.

Primary memory has been described in two parts.

a. Random Access Memory ( RAM )


This memory is like a chip, which is made of metal oxide semiconductor (Metal Oxide Semiconductor, MOS). It is called RAM in short. All the information present in RAM is temporary and as soon as the power supply of the computer is turned off, all the information is destroyed i.e. RAM is a volatile memory, RAM is used to store data and to store the data present in it. is made to fall.

There are two types of RAM.

➤ Dynamic RAM

➤ Static Ram

b. Read Only Memory

It is called ROM for short. The data and instructions present in this memory are permanent. Because of which they can only be read, but it is not possible to change them in data and instructions. Due to the stability of data and instructions, the information stored in this chip is preserved even when the power supply of the computer is turned off, that is, ROM is non-volatile memory.

 The types of ROM are as follows.

➤ PROM

➤ EPROM

➤ EEPROM

Post a Comment

0 Comments