Digilocker क्या है ? और इसके Features.

 हेलो , दोस्तों तो कैसे हो आप सभी मुझे उम्मीद है अच्छे ही होंगे। तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको Digilocker के बारें में बताने जा रहा हूँ। तो चलिए शुरू करते है। 

डिजिलॉकर क्या है ?

यह आधार कार्ड और सेलफोन नंबर दोनों से जुड़े सभी सरकारी डाक्यूमेंट्स को संगृहीत करने के लिए एक डिजिटल लाकर है। 

इस एप्प को 1 जुलाई , 2015 को लांच किया गया था। शरुआत में प्रदान किया गया स्टोरेज स्पेस 100 MB था जिसे बाद में 1 GB तक बड़ा दिया गया। नवीनतम आकड़ो के अनुसार , डिजिलॉकर के 1 करोड़ से ऊपर उपयोगकर्ता है। जिसका उपयोग उपयोगकर्ता पैन कार्ड , मार्कशीट , जाती प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , राशन कार्ड , आदि के लिए प्रयोग करते है। 

डिजिलॉकर एप्प की प्रमुख विशेस्ताएं 

👉 यह आधार धारको ( Aadhar Holder ) के लिए 1 GB स्टोरेज स्पेस के साथ एक ऑनलाइन अकाउंट प्रदान करता है। 

👉 ये डाक्यूमेंट्स निवासियों ( Residents ) द्वारा सरकारों ( Registered Organization ) के साथ साझा किया जा सकते है। 

👉 यह ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स की आसान उपलब्धता सुनुश्चित करता है। 

English Translation 

Hello friends, how are you all, I hope you are doing well. So in today's article I am going to tell you about Digilocker. So let's get started.

What is Digilocker?

It is a digital locker to store all government documents related to both Aadhar card and cellphone number.

This app was launched on July 1, 2015. Initially the storage space provided was 100 MB which was later expanded to 1 GB. As per the latest stats, Digilocker has over 10 million users. Which users use for PAN card, mark sheet, caste certificate, birth certificate, ration card, etc.

Key Features of Digilocker App

👉It provides an online account for Aadhar holders with 1 GB storage space.

👉These documents can be shared by the residents with the governments (registered organizations).

👉It ensures easy availability of documents online.


Post a Comment

0 Comments