Adding or Removing Ubuntu Program

 उबुन्टु प्रोग्राम को एड या रिमूव करना ( Adding or Removing Ubuntu Program )

कम्प्यूटर में नए प्रोग्राम को जोड़ने या हटाने के लिए Ubuntu Software आइकॉन का प्रयोग किया जाता है। 

प्रोग्राम को एड करना Adding Program 

नए प्रोग्राम  इनस्टॉल करने के लिए निम्न स्टेप्स का प्रयोग करें। 

1. लांचर से Ubuntu Software आइकॉन पर क्लिक करें , जिससे इसकी विंडो प्रदर्शित होगी। 

2. इस विंडो के शीर्ष टूलबार से Installed विकल्प पर क्लिक करें। इससे Category की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी। 

3. इस कैटेगोरी से उस प्रोग्राम को सर्च करें , जिसे आप एड इनस्टॉल करना चाहते है। 

4. प्रोग्राम क सर्च करने के बाद उस पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए यदि आप Thunderbird Mail को इनस्टॉल करना चाहते हैं , तो इस पर क्लिक करें। 

5. इससे उस प्रोग्राम से सम्बंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी। इसे निम्न विंडो में प्रदर्शित किया गया है। 

6. प्रोग्राम को इनस्टॉल करने के लिए Install बटन पर क्लिक करें। 

7. अब प्रोग्राम इनस्टॉल हो चूका है। 

प्रोग्राम को रिमूव करना Removing Program 

प्रोग्राम को रिमूव करने के लिए निम्न स्टेप्स  का प्रयोग करें। 

1. लांचर से Ubuntu Software icon पर क्लिक करके ubuntu software की विंडो ओपन करें। 

2. इस विंडो के शीर्ष टूलबार से Installed विकल्प पर क्लिक करके इनस्टॉल केटेगरी की लिस्ट प्रदर्शित करें। 

3. उस प्रोग्राम को सर्च करें जिसे आप रिमूव करना चाहते है। 

4. उदाहरण के लिए यदि आप Calendar को रिमूव करना चाहते है , तो Calendar के दाई और Remove बटन पर क्लिक करें। 

5. Remove बटन पर क्लिक करने के बाद एक मेसेज प्रदर्शित होगा Are you sure want to remove calendar यदि आप रिमूव या आइकॉन करना चाहते हैं , तो Remove बटन पर क्लिक करें। 

 




Post a Comment

0 Comments