Introduction to Operating System

हेलो , दोस्तों तो कैसे हो आप सभी मझे उम्मीद है अच्छे ही होंगे। तो आज के इस आर्टिकल में मै आप को ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय देने वाला हूँ। जिसका टाइटल है Introduction to Operating System तो चलिए शुरू करते है। 

परिचय -

ओपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है , जो कम्प्यूटर सिस्टम के सभी बेसिक कार्य करता है। यह कम्प्यूटर पर चलने वाला बहुत महत्वपूर्ण प्रोग्राम है। 

यह यूजर और हार्डवेयर के मध्य इंटरफ़ेस / मध्यस्थ का कार्य करता है , जिसमें प्रोग्रम्मो को , मेमोरी तथा इनपुट / आउटपुट डिवाइसेस को मैनेज करता है। 

ओपरेटिंग सिस्टम में कम्प्यूटर हार्डवेयर रिसोर्सेज के मध्य सभी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए Instruction होते है , जिससे यूजर व कम्प्यूटर सिस्टम के मध्य संपर्क को स्थापित किया जा सके। 

ऑपरेटिंग सिस्टम के बेसिक्स -

यह एक ऐसा प्रोग्राम है , जो कम्प्यूटर के विभिन्न अंगो को निर्देश देता है की किस प्रकार से प्रोसेसिंग का कार्य सफल होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामों को रन करता है तथा विशेष सेवाएं देने वाले प्रोग्रमों का मशीन भाषा में अनुवाद करता है। यह उपयोगकर्ता की इच्छा के अनुसार , आउटपुट प्रदर्शित करने के लिए डाटा का प्रबंध करता है। 

English Translation 

Hello friends, how are you all, I hope you are doing well. So in today's article I am going to introduce you to the operating system. Whose title is Introduction to Operating System, so let's start.

Introduction -


Operating system is a system software, which performs all the basic functions of a computer system. This is a very important program running on the computer.

It acts as an interface/intermediary between the user and the hardware, managing programs, memory and input/output devices.

In the operating system, instructions are there to control all the activities between the computer hardware resources, so that the connection between the user and the computer system can be established.

Basics of Operating System -

It is a program that instructs various parts of the computer how the processing will be successful. Operating system runs programs and translates programs into machine language to provide specialized services. It manages the data to display the output as per the user's wish.



Post a Comment

0 Comments