What is Central Processing Unit (CPU)

 Central Processing Unit , CPU

कम्प्यूटर में किये जाने वाले सभी कार्य CPU के द्वारा किये जाते है। यह कम्प्यूटर का वो भाग होता है , जिसमे अरिथमेटिक और लॉजिकल ऑपरेशन (Arithmetic and Logical Operations) एक्सेक्यूटे होते है तथा डिकोड और एक्सेक्यूटे है। CPU कम्प्यूटर के सभी ऑपरेशन को नियंत्रित करता है। CPU को कम्प्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है। 

CPU की गति प्रयोग किये जाने वाले माइक्रोप्रोसेसर पर निर्भर करती है और इसे (MHz) में मापा जाता है। 

सीपीओ के प्रमुख कार्य निम्न है। 

1. निर्देशों तथा डाटा को मुख्य मेमोरी से रेजिस्टर में (Transfer) करना। 

2. निर्देशों का क्रमिक रूप से क्रियान्वयन करना। 

3. आव्यशकता पड़ने पर आउटपुट डाटा को रेजिस्टर से मुख्य मेमोरी में स्थानान्तरित करना। 

सीपीयू के प्रमुख अव्यय निम्न है। 

a. अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट (ALU) 👇

सीपीयू के लिए सभी प्रकार की क्रियाएं (जोड़ना , घटना , गुणा करना तथा भाग देना) और तुलनाएं या तर्क ( दो संख्यायों में यह बताना की कौन सी छोटी या बड़ी हैं अथवा दोनों बराबर है ) इसी अव्यय में की जाती है। यह अव्यय कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक परिपथों से बना होता हैं , जिनमें एक और से कोई दो संख्याएँ भेजना पर दूसरी और से उनका योग , अंतर् , गुड्नफल या भागफल प्राप्त हो जाता हैं। इसमें सभी क्रियाएँ ( Binary System ) में की जाती है।

b. कण्ट्रोल यूनिट (CU) 👇

यह CPU का सर्वधनीक मह्त्वपूर्ड भाग है। यह कम्प्यूटर के सभी भागो पर नजर रखता है और उनमें परस्पर तालमेल बैठाने के लिए उचित आदेश भेजता है। इसका सबसे प्रमुख और पहला कार्य यह है की हम जिस प्रोग्राम का एक्सेक्यूटिव करना चाहते है , यह उसे मेमोरी में से क्रमशः पङकर उसका विश्लेषण करता है और उसका एक्सेक्यूशन करता है। 

English translation 

Central Processing Unit , CPU


All the work done in the computer is done by the CPU. It is the part of the computer in which Arithmetic and Logical Operations are executed and decoded and executed. The CPU controls all the operations of the computer. The CPU is also called the brain of the computer.

CPU speed depends on the microprocessor being used and is measured in (MHz).

Following are the main functions of CPU

1. Transfer of instructions and data from main memory to register.

2. Execution of instructions sequentially.

3. To transfer the output data from the register to the main memory when required.

Following are the major components of CPU.

a. Arithmetic Logical Unit (ALU)

For the CPU, all types of operations (addition, subtraction, multiplication and division) and comparisons or arguments (to tell which of two numbers are smaller or greater or both are equal) are performed in this component. This component is made up of many such electronic circuits, in which sending any two numbers from one side to the other gives their sum, difference, quotient or quotient. In this all the actions are done in the Binary System.

b. Control Unit (CU)

This is the most important part of the CPU. It monitors all the parts of the computer and sends appropriate commands to coordinate them. Its most important and first function is that the program we want to execute, it analyzes and executes it by reading it from memory respectively.


Post a Comment

0 Comments