What is Proprietary Software ?

 प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर ( Proprietary Software )


यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है , जो किसी व्यक्ति या कंपनी के मालिकपन (Ownership) में होता है। प्रोप्राइटर सॉफ्टवेयर को क्लोज्ड सोर्स सॉफ्टवेयर के नाम से भी जाना है और इसका सोर्स कोड हमेशा गुप्त रखा जाता है। 

प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर कॉपीराइट (Copyright) सॉफ्टवेयर होता है। इसमें यूजर द्वारा Redistribute या मॉडिफाई नहीं किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर एक विशिस्ट हार्डवेयर प्लेटफॉर्म या ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया सॉफ्टवेयर है। 

प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए मुख्य बाधाए  

प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर का लाइसेंस और रख - रखाव बहुत महंगा है। 

यह सॉफ्टवेयर किसी एक ही उद्देश्य के लिए बनाए जाते है। 

उपयोगकर्ताओं को सभी अपडेट , समर्थन और सुधारों के लिए प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर के डेवलपर पर निर्भर होना पड़ता है। 

अनुकूलन ( Adaptability ) स्तर निम्न है। 

English translation 

Proprietary Software



It is a software that is owned by an individual or company. Proprietor software is also known as closed source software and its source code is always kept secret.

Proprietary software is copyrighted software. It cannot be redistributed or modified by the user. This software is software designed to work on a specific hardware platform or operating system.


Main Barriers to Using Proprietary Software

Proprietary software is very expensive to license and maintain.


➢ This software is made for a single purpose.


➢ Users have to depend on the developer of the proprietary software for all updates, support and improvements.

➢ Adaptability level is low.

Post a Comment

0 Comments