CLASSIFICATION OF COMPUTER ON THE BASIS OF SIZE

 कम्प्यूटर को उनकी रुपरेखा , कामकाज इत्याद्दी के अधरों पर विभिन्न वर्गों विभाजित किया जा सकता है,

1. आकर के आधार पर ( ON THE BASIS OF SIZE)-

आकर के आधार पे कंप्यूटर चार प्रकार के होते है ,

1. माइक्रो कम्प्यूटर (MICRO COMPUTER) ये कम्प्यूटर इतने छोटे होते है की इन्हे डेस्क पर सरलतापूर्वक रखा जा सकता है। इन्हे कम्प्यूटर चिप (computer on a chip) भी कहा जाता है। आधुनिक युग में माइक्रो कम्प्यूटर फ़ोन के आकर, पुस्तक तथा घडी के आकर में भी उपलब्ध है। इन कम्प्यूटर का उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है। आजकल ये सभी PC की श्रेड़ी में आते है। 

जैसे- IMAC, IBM PS/2, APPLE, MAC इत्यादि। 

माइक्रो कम्प्यूटर निम्न प्रकार के होते हैं 

a. डेस्कटॉप कम्प्यूटर (desktop computer)-


यह पर्सनल कम्प्यूटर का सबसे अधिक उपयोग होने वाला रूप है। वर्त्तमान में pc  को छोटा करके आजा लैपटॉप और पॉमटॉप का आकार दे दिया गया है , फिर भी अधिकांश घरो और व्यापारिक स्थान पर डेस्कटॉप प्रयोग किये जाते है ,क्यूंकि ये सस्ते मजबूत और ज्यादा चलने वाले होते हैं। 

b. लैपटॉप (LAPTOP) -


पिछले वर्षो में हुए तकनीकी विकास ने माइक्रो कम्प्यूटर का आकर इतना छोटा कर दिया है की उन्हें सरलतापूर्वक इधर - उधर ले जाया जा सकता है और सधारड़ व्यक्ति भी इनको खरीदकर उपयोग में ला सकते है। ऐसे कम्प्यूटरों को लैपटॉप कहा जाता है।  लैपटॉप को कभी - कभी नोटबुक भी कहते है। 

c. पाल्म्टॉप (PALMTOP) -


यह लैपटॉप की तरह पोर्टेबल पर्सनल कम्प्यूटर है। यह लैपटॉप से भी हल्का और छोटा होता है यह इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे हाथ में रखकर आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए इसे पाल्म्टॉप या पर्सनल डिजिटल अस्सिटेंस (PDA) कहा जाता है। 

d. वर्कस्टेशन (workstation) - यह कंप्यूटर अभियनित्रकी , तकनीकी और ग्राफ़िक्स के कार्यों के साथ - साथ एकल व्यक्ति के साथ पारस्परिक व्यावहार में भी प्रयोग होता है। 

2. मिनी कम्प्यूटर  (MINI COMPUTER) - 

माध्यम आकार के इन कम्प्यूटरों की कार्यछमता तथा कीमत दोनों ही माइक्रो फ़ोन की तुलना में अधिक होता है। इस प्रकार के कम्प्यूटरों पर एक या एक से अधिक व्यक्ति एक समय में एक से अधिक कार्य कर सकते हैं। 

यह सेंट्रल कम्प्यूटरों की तरह प्रयोग होते है, जिसे सर्वर कहा जाता है। जैसे - HP 9000, RISC 6000, BULL HN-DPX2 , AS400 आदि।  

3. मेनफ़्रेम कम्प्यूटर (मेनफ़्रेम कम्प्यूटर) -

ये कम्प्यूटर आकार में अत्यधिक बड़े होते है। ये कंप्यूटर कार्यछमता तथा कीमत दोनों में ही मिनी और माइक्रो कम्प्यूटर से अधिक होते है। अधिकतर कम्पनीओ में मेनफ़्रेम कम्प्यूटर को उपयोग भुगतान का ब्यौरा रखने , बिलो को भेजने, उपभोग्ता द्वारा खरीदी वस्तुओ का ब्यौरा रखने इतय्दी कार्यो में किया जाता है; जैसे- CDS-CYBER,IBM 4381, ICL 39, UNIVAC- 1110 आदि। 

3. सुपर कम्प्यूटर (SUPER COMPUTER)-

ये कम्प्यूटर सर्वधिक गति , संग्रह छमता एवं उच्च विस्तार वाले  होते है। इनका आकर एक कमरे के बराबर होता है। विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर ' क्रे रिसर्च कंपनी  ' द्वारा वर्ष 1976 विकसित क्रे -1 था। भारत द्वारा निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर का नाम PARAM है, इसका विकास CDS ने पुढे में किया है। भारत ने देश का सबसे तेज और पहला मल्टीपेटाफ्लोप्स सुपर कम्प्यूटर 8 जनवरी , 2018 को पुढे में स्थापित किया गया था। इसका नाम प्रत्यूष रखा गया। इसकी छमता 6.8 पेटाफ्लॉप है। सुपर कम्प्यूटर का मुख्य उपयोग मौसम की भविष्यवाडी करने , एनीमेशन का निर्माड करने , आंतरिछ यात्रिओ को भेजने इत्यादि कार्यो में किया जाता है। 

जैसे - PARAM, PARAM-YUVA, PRATYUSH आदि। 

ENGLISH TRANSLATION

Computers can be divided into different classes on the basis of their design, functionality etc.


1. On the basis of size ( ON THE BASIS OF SIZE)-

On the basis of size, computers are of four types,

1. MICRO COMPUTER These computers are so small that they can be easily kept on the desk. They are also called computer on a chip. In the modern era, microcomputers are also available in the shape of a phone, a book and a watch. These computers are used in the field of medicine. Nowadays all these come in the category of PC.

Like- IMAC, IBM PS/2, APPLE, MAC etc

Microcomputers are of the following types

a. Desktop computer-

It is the most commonly used form of personal computer. Currently, the PC has been reduced to the size of laptops and palmtops, yet desktops are used in most homes and business places, because they are cheap, strong and more durable.

b. Laptop (LAPTOP) -

Technological development in the last years has made the size of microcomputers so small that they can be easily carried around and even smart people can buy them and use them. Such computers are called laptops. Laptops are sometimes also called notebooks.

c. PALMTOP -

It is a portable personal computer like a laptop. It is also lighter and smaller than a laptop, it is designed in such a way that it can be used easily by holding it in hand. That's why it is called Palmtop or Personal Digital Assistance (PDA).

d. Workstation - It is used for computer engineering, technical and graphics tasks as well as in interaction with a single person.

2. MINI COMPUTER -

Both the performance and cost of these medium sized computers are higher than that of Microphones. On these types of computers one or more persons can perform more than one task at a time.

They are used like central computers, which are called servers. Like - HP 9000, RISC 6000, BULL HN-DPX2, AS400 etc.

3. Mainframe Computer -

These computers are very large in size. These computers are more than mini and micro computers both in terms of functionality and cost. In most of the companies mainframe computer is used for keeping payment details, sending bills, keeping details of items purchased by the user, etc.; Like- CDS-CYBER, IBM 4381, ICL 39, UNIVAC- 1110 etc.

3. SUPER COMPUTER-

These computers are of the highest speed, storage capacity and high expansion. Their size is equal to a room. The world's first supercomputer was Cray-1, developed in the year 1976 by 'Cray Research Company'. The name of the first super computer manufactured by India is PARAM, it has been developed by CDS in Pude. India's fastest and first multipetaflops supercomputer was installed in Pude on January 8, 2018. It was named Pratyush. Its capacity is 6.8 petaflops. The main use of supercomputers is for forecasting the weather, producing animation, sending space travelers, etc.

Like - PARAM, PARAM-YUVA, PRATYUSH etc

Post a Comment

0 Comments