Operating System Simple Setting

 ऑपरेटिंग सिस्टम सिंपल सेटिंग 


सिस्टम सेटिंग कम्प्यूटर की सेटिंग को देखने तथा बदलने की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से माउस , डिस्प्ले , साउंड , नेटवर्क और की - बोर्ड आदि की सेटिंग की जा सकती है। 

System Setting पर जाने के लिए लांचर में System सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें। 

माउस का उपयोग करना और उसकी प्रॉपर्टीज को बदलना 

माउस एक पॉइंटिंग इनपुट डिवाइस है। इसका प्रयोग कर्सर को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है। 

माउस से सम्बंधित सभी प्रकार की प्रॉपर्टीज को बदलने के लिए निम्न स्टेप्स का प्रयोग किया जाता है। 

1. System Setting आइकॉन पर क्लिक करें। इससे सिस्टम सेटिंग को विंडो प्रदर्शित होगी। 

2. इस विंडोस के हार्डवेयर भाग में माउस और touchpad आइकॉन पर क्लिक करें। इससे माउस एंड touchpad की विंडोज प्रदर्शित होगी और इसका आइकॉन लांचर मे प्रदर्शित हो जायेगा। 

3. इस विंडोज के General भाग में दिए गए प्राइमरी बटन में माउस के दाएं एवं बाएं बटन के function को बदला जा सकता है। साथ ही , डबल क्लिक की स्पीड को भी धीमा या तेज किया जा सकता है। 

English Translation

Operating system simple setting


System Settings Provides the facility to view and change the settings of the computer. Through this, setting of mouse, display, sound, network and keyboard etc. can be done.

To go to System Settings, click on the System Settings icon in the launcher.


Using the mouse and changing its properties

Mouse is a pointing input device. It is used to move the cursor from one place to another.

The following steps are used to change all types of properties related to the mouse.

1. Click on the System Setting icon. This will display the System Settings window.

2. In the Hardware section of this window, click the Mouse and touchpad icons. This will display the mouse and touchpad windows and its icon will be displayed in the launcher.

3. The function of the right and left buttons of the mouse can be changed in the primary button given in the General part of this Windows. Also, the speed of double click can also be slowed down or accelerated.


Post a Comment

0 Comments