BHIM एप्प क्या है ? अथवा प्रमुख विशेषताएँ

 हेलो, दोस्तों तो कैसे हो आप सभी मुझे उम्मीद है अच्छे ही होंगे। तो आज की इस आर्टिकल में मै आप को बताने जा रहा हूँ BHIM एप्प के बारें में क्यूंकि BHIM एप्प आज के इस डिजिटल दुनिया में बहुत ही उपयोग किया जा रहा है। तो इस एप्प के बारें में भी आप को जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए शरू करते है।

भीम एप्प (BHIM App)


यह एक पेमेंट एप्प है , जिसका उपयोग Unified Payments Interface (UPI) का उपयोग करके सरल , आसान और त्वरित पेमेंट्स लेन - देन करने के लिए किया जाता है। UPI द्वारा किसी को भी UPI ID का उपयोग करके BHIM (Bharat Interface for Money) एप्प से उनके QR कोड को स्कैन करके सीधे बैंक में पेमेंट्स कर सकते है। BHIM एप्प को प्रधानमंत्री मोदी जी ने 30 दिसंबर 2016 को लांच किया था। इसका नाम भारत के संविधान निर्माता डॉ .  बी .आर . आंबेडकर के नाम पर रखा गया है। भीम एप्प विभिन्न बैंकों में UPI सेवाओं का एक एकत्रीकरण (Aggregation) है। 

भीम एप्प की प्रमुख विशेसताएं 

मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है। 

यह सीधे बैंक आकउंट में पैसे प्राप्त करने और स्थानांतरित करने में मदद करता है। 

यह सभी बैंको का समर्थन करता है। 

यह एप्प बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है। 

उपयोगकर्ता स्कैन और भुगतान के माधयम से QR कोड स्कैन करके भुगतान कर सकता है तथा अपना QR कोड भी जनरेट कर सकते हैं। 

English Translation 

Hello friends, how are you all, I hope you are doing well. So in today's article I am going to tell you about BHIM app because BHIM app is being used a lot in today's digital world. So you should also know about this app. So let's get started.

BHIM App


It is a payment app which is used to make simple, easy and quick payment transactions using Unified Payments Interface (UPI). Through UPI, anyone can make payments directly in the bank by scanning their QR code from BHIM (Bharat Interface for Money) app using UPI ID. BHIM app was launched by Prime Minister Modi on 30 December 2016. It is named after the constitution maker of India, Dr. B.R. Named after Ambedkar. BHIM App is an aggregation of UPI services across various banks.

Key Features of BHIM App

Money can be transferred using mobile number or account number.

It helps to receive and transfer money directly to the bank account.

It supports all banks.

This app can work even without internet.

User can make payment by scanning QR code through Scan & Pay and also generate own QR code.



Post a Comment

0 Comments